posted on : जून 4, 2023 3:43 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): डुंडा क्षेत्र के आसपास आवारा पशुओं के द्वारा आये दिन फसलों के नुकसान की खबर आ रही है इससे ग्रामीण परेशान है। डुंडा सलाण खोला गांव की परेशान ग्रामीण महिलाएं के द्वारा उप जिलाधिकारी डुंडा से मुलाकात की और उनसे उचित कार्रवाई करने की बात कही उप जिला अधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बात कर उचित कार्रवाई करने की बात कही उनके द्वारा कृषि अधिकारी से खेतों में घेरवाड व फसलों के नुकसान के आकलन व पशु चिकित्सा अधिकारी से टैग लगे पशुओं के मालिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कही इस दौरान संदीप गुसाईं, संगीता, रीना, पूनम, शर्मिला, पुलमा देवी, नीलम, हेमंती, मंजू आदि महिलाएं शामिल थी


