posted on : मई 20, 2025 4:30 अपराह्न
कोटद्वार । रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को इन्ट्रेक्ट क्लबों को चार्टर प्रदान करने, मेधावी छात्र सम्मान, प्रेरक वार्ता और क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी ने किया।
इस अवसर उन्होंने छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के लिए जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डीएवी पब्लिक स्कूल इन्ट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष हिमानी नेगी और रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज उमरावनगर इन्ट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष दीक्षा गौड़ को चार्टर प्रदान किया गया। द्वितीय चरण में अनुराग शर्मा व निशीथ माहेश्वरी द्वारा प्रेरक वार्ता के अंतर्गत बच्चों को करिअर के बारे में जानकारी दी गई। तृतीय चरण में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें उत्तराखंड बोर्ड में जीजीआईसी लालपानी की हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत और राइंका कोटद्वार की इंटर की छात्रा राखी नेगी, सीबीएसई बोर्ड में इंटर में डीएवी पब्लिक स्कूल की अमाइरा सिंघल और हाईस्कूल में हैरिटेज एकेडमी के युगरत्न सिंह रावत, आईसीएसई बोर्ड के इंटर में सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की अश्मि पुंडीर और हाईस्कूल में जिया गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंतिम चरण में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में आरपी पब्लिक स्कूल के वशिष्ठ नेगी और सक्षम अग्रवाल ने पहला, मदरलैंड एकेडमी के अक्षित जोशी और दीपक गुसाईं ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल के आदित्य ध्यानी और शार्दूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गुरुबचन सिंह, सचिव डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, विजय कुमार माहेश्वरी, वाईपी गिलरा, अनीत चावला, अशोक अग्रवाल और ज्योति स्वरूप उपाध्याय सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


