रूडकी : आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में संघ का कार्यक्रम विभाग संघचालक सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक रामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता मेंआयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिचय वर्ग 5 मार्च से 15 मार्च के मध्य आयोजित किया जाएगा जिसमें आदर्श संघ शाखा एवं बौद्धिक सत्र द्वारा संघ से जुड़े नए स्वयं सेवकों को परिचित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है तथा सामाजिक परिवर्तन का आधार है स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना महामारी में किए गए सेवा कार्य एवं राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण एवं परिवार संपर्क महाअभियान मैं स्वयं सेवकों के कार्यों का भी वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अन्य प्रदेशों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड बॉर्डर पर जांच के दौरान असुविधा ना हो इसके इसके लिए यात्रियों के जलपान एवं भोजन की व्यवस्था बॉर्डर पर स्वयंसेवकों द्वारा शिविर लगाकर की जाएगी। तथा पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था में मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवा संघ वर्गप्रशिक्षित गणवेश धारी स्वयंसेवक कार्य करेंगे। तथा संघ के ध्येय वाक्य नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करेंगे। कार्यक्रम में जिला संघचालक प्रवीण कुमार, विभाग कार्यवाह अनुज कुमार, जिला प्रचारक नरेंद्र सहित दायित्व वान स्वयंसेवक उपस्थित रहे।