रूडकी : किसान सेवा सहकारी समिति झबरेड़ा के कर्मचारियों से हुई दिन दहाड़े लूट की घटना का एसएसपी हरिद्वार ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया. एसएसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 15 जून को झबरेड़ा थाने के अंतर्गत किसान सेवा सहकारी समिति के दो कर्मचारियों से तमंचे के बल पर बदमाशो ने 22. 62 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे जिसके बाद समिति के एमडी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
झबरेड़ा किसान सहकारी समिति में तैनात आशु पुत्र जनार्दन निवासी समसपुर खुड्डे वाली और सन्नी चौधरी पुत्र विजयपाल निवासी गढ़ी बहार झबरेड़ा का निवासी है जिन्होंने लूट की पूरी लूट की योजना को अंजाम दिया. आशू और समिति में कार्यरत रमेश चंद्र निवासी कोटवाल के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक की ओर निकले. आशू ने अपने साथी रमेश से कहा कि वाउचर समिति में ही छूट गए हैं. इसके बाद दोनों समिति गए और वहां से दोबारा को बैंक की ओर चल दिए. बीच रास्ते में योजना के मुताबिक धर्मेंद्र और पंकज ने तमंचा दिखाकर रकम से भरा थैला आशू से छीन लिया था. थैला छीनने के बाद पंकज और धर्मेंद्र नगदी लेकर शिव चौक झबरेड़ा की ओर फरार हो गए थे.
एसएसपी ने बताया कि आशू कुमार और पंकज और सन्नी चौधरी से लूट की रकम बरामद की गई है. आशू और सन्नी समिति कर्मचारी है. धमेंद्र निवासी डेलना थाना झबरेड़ा फरार चल रहा है. पुलिस महानिदेशक ने लूट की वारदात का खुलासा करने पर कर्मचारियों को बधाई दी है. पुलिस महानिदेशक की ओर से टीम को बीस हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर डीएस रावत, एसओजी प्रभारी एसआई एनके बच कोटी, एचसीपी देवेंद्र भारती, कांस्टेबल जाकिर हुसैन, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल सुरेश रमोला, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल रविंद्र खत्री, थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार, एसआई अर्जुन कुमार, एसआई नरेंद्र सिंह रावत, एसआई महेंद्र पुंडीर, एसआई चिंतामणि सकलानी, हेडकांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल नूर हसन, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल नरेश चंद्र, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल अंजलि रहे.



Discussion about this post