बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सी एवं डी श्रेणी में आने वाले विभागो को निर्देशित किया कि वे अपनी कार्यप्रणाली में शीघ्र सुधार लाएं और निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें, जिससे शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में नगर पालिका द्वारा पीएम आवास नगरीय में लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित कम आवासों को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने नगर पालिका को कम आवास निर्माण के लिए चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ प्रदान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और जनहित से जुड़े कार्यों में पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


