posted on : मई 5, 2025 4:00 अपराह्न
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय के वीसी रूम में स्प्रिंग एंड रीवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (सारा) की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल संरक्षण, जल स्त्रोतों के रिचार्ज और नदियों के संवर्धन के महत्व पर जोर देते हुए उनका संरक्षण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में स्प्रिंग एंड रीवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (सारा) के अंतर्गत 60 जल स्रोत तथा 20 सहायक नदियों को चिन्हित किया गया है जिनके लिए वन विभाग, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई जैसे संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा । जिलाधिकारी ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों, नौलों और धाराओं के संरक्षण करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए इस क्षेत्र में गति लाने को कहा। जिलाधिकारी ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों और नदी प्रबंधन के लिए संगठित प्रयास करने के साथ–साथ इनके जल को कृषि आदि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए उपयोगी बनाए जाने को भी कहा तथा भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार जल स्त्रोतों के रिचार्ज किए जाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि ‘सारा‘ के तहत जिले में चिन्हित जल स्रोतों एवं सहायक नदियों के संरक्षण एवं पुनर्जीवीकरण हेतु विभिन्न उपचारात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसके तहत खंतियों, चाल-खाल, चैकडैम, रिचार्ज पिट आदि जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण के साथ ही वानस्पतिक उपचार और वृक्षारोपण कार्य किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, उपनिदेशक जलागम सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला, अधीक्षण अभियंता जल निगम संदीप कश्यप, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन सिंघल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई भारत राम, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


