posted on : फ़रवरी 2, 2024 5:05 अपराह्न
थलीसैंण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विगत 3 नवम्बर को भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी , जिसमें 22 छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया था । जिसके परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इसमें महाविद्यालय के छात्र हरि सिंह बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त एवं सम्मिलित छात्र छात्राओं कों महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए । इस परीक्षा के संयोजक हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ अजय कुमार थे।