posted on : फ़रवरी 3, 2024 5:04 अपराह्न
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण के अथक प्रयासों के बाद 26 करोड़ 36 लाख की लागत से मालन पुल की मरम्मत का कार्य बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है । आपदा में क्षतिग्रस्त मालनपुल के पूर्वर्निमित आरसीसी वॉयडेट स्लैब सेतु का सुरक्षात्मक कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता 12 वां वृत्त लोक निर्माण विभाग पौड़ी के द्वारा 26 करोड़ 36 लाख की ईटेंडिंग निविदा आमंत्रित की गई है । ईटेंडिंग निविदा होने के पश्चात पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा ।
बताते चलें कि विगत तेरह जुलाई को बाढ़ आने के कारण मालन पुल पर बना 9 नम्बर का पिलर झुक गया था जिस कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से लगातार स्थानीय जनता पुल निर्माण के लिए धरना व ज्ञापन दे रही थी । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भी लगातार मालनपुल के मरम्मत के लिए प्रयास कर रही थी ।आखिर में विधानसभा अध्यक्ष का प्रयास सफल हुआ और उत्तराखंड शासन ने पुल के मरम्मत के लिए 26 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं ।