रुडकी : राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ रुडकी द्वारा वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य मे नेहरू स्टेडियम मे डॉ प्रवीण ऐरन की अध्यक्षता मे कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ संघ संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडग्रेवार को आद्य सरसघंचालक प्रणाम कर किया गया । गणगीत “राष्ट्र की जय चेतना का गान वन्दे मातरम . ‘ राष्ट्र भक्ति प्रेरणा का गान वन्दे मातरम तथा एकल गीत ” लो श्रृद्धाजलि राष्ट्र पुरुष ,सत कोटि हृदय के कंज खिले है ।
मुख्य वक्ता नरेश विकल क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख द्वारा कहा गया कि चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा संघ उत्सव है इस दिन बहमा जी एक अर ब 96 करोड 58लाख 85 हजार 124 वर्ष पूर्व सृष्टि की उत्पत्ति की थी ब्रहमा जी ने वेदो की रचना की. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तथा धर्मराज युधिष्ठिर का राजसिंहासन इसी दिन हुआ था युगाब्ध ‘ विक्रमी सवत् ‘महावीर सवत का प्रारम्भ दिवस भी है । आर्यसमाज की स्थापना ‘ द्वितीय गुरु अंगददेव जी, झुलेलाल तथा सघ संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी वर्ष प्रतिपदा के दिन हुआ । नवदुर्गा उपासना भी वर्षप्रतिपदा से प्रारम्भ होती हैं ।वर्ष 2025 संघ का शताब्दी वर्ष है। संघ भारत भूमि को मातृ भूमि हिन्दू भूमि महामंगल कारी भूमि मानता है। अर्थववेद मे “माता भूमि पुत्रो अहम पृथिवामा ” उन्होंने संघ प्रार्थना का वर्णन किया।सघ के स्वयंसेवकों द्वारा अपने आचरण मे पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, नागरिक कर्त्तव्य ‘ पर्यावरण एव जल सरक्षण . तथा स्वदेशी को अपनाएंगे । वेदव्यास ने पुराणो की रचना की जो सनातन है वही भारतीय है हिन्दू है आर्य है।
अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा गया कि भारत ज्ञान विज्ञान के कारण विश्व गुरु रहा भारत का इतिहास गौरवशाली तथा वैभवशाली रहा है संघ की शाखाए व्यकितत्व निर्माण की कार्यशाला है सघ भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए लगा है। सभी नागरिक कर्तव्यो का पालन करते हुए राष्ट निर्माण मे अपना योगदान दे ।सैकडो की संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवकों द्वारा घोष की घुन तथा सचलन गीत ” सगठन गढे चलो सुपंथ पर बढ़े चलो । भला हो जिससे देश का वो काम सब किये चलो। नगर मे नेहरू स्टेडियम से हनुमान मन्दिर ‘ अनाज मण्डी ‘रामदयाल चौक, नगर निगम, सिविल लाइन ‘ शताब्दी द्वार, वोट क्लब होते हुए पथ सचलन नेहरु स्टेडियम पहुँचा । नगर वासियो द्वारा पुष्य वर्षा कर स्वागत किया गया । गणवेश धारी स्वय सेवको का अनुशासन एवं समता देखकर नगर वासियो द्वारा प्रशसा की गयी । इस अवसर पर नगर संघ सचालक जल सिंह सहित हजारो गणवेश धारी स्वयसेवक उपस्थित रहे।


