posted on : जून 1, 2021 7:56 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): जिलाधिकारी मयुर दीक्षित ने विकास खण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्यों निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत व ग्रामीण निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ गर्म कुंड गंगनानी के सौन्दर्यीकरण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। तथा दोनों ही कार्यदायी संस्थाएं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें l उसके उपरांत जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र गंगनानी तथा प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया l भटवाड़ी में पीएचसी में खाली कक्षों को देखते हुए जिलाधिकारी ने अतरिक्त ऑक्सीजन बैड बढ़ाने के निर्देश सीएमओ को दिए। एक्सरे मशीन को स्थापित कर सुचारू करने के निर्देश दिए। गंगनानी में अतिक्रमण को हटाने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गंगनानी में पार्किंग की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया।भटवाड़ी में ब्लॉक मोटर मार्ग कार्य प्रारंभ न होने पर खंड विकास अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता आर०डब्लू०डी विभु विश्वमित्र रावत, खंड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी, प्रभारी चिकित्साधिकारी शैलेन्द्र विजलवाण, ग्राम प्रधान हुर्रि अनवीर सिंह उपस्थित रहे।



Discussion about this post