रामनगर (कुमार दीपक): रामनगर के क्यारी गांव में घुसे बेहद जहरीले किंग कोबरा साँप को रामनगर तराई क्षेत्र के वन्यजीव बचाव दल के रेस्क्यूर भवानी दत्त सती ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया । जिसके बाद गांव वालो ने राहत की सांस ली ।
रामनगर वन प्रभाग स्थित क्यारी गांव में काम करते हुए घर के ग्रामीणों एक बहुत बड़ा साँप दिखाई दिया जिसे देखकर पूरा गांव डर कर सकते में आ गया । साँप को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी सूचना मिलते ही विभाग के वन्यजीव रेस्क्यूर भवानी दत्त सती तुरन्त मौके पर पहुंचे व गांव में घुसे किंग कोबरा साँप को बमुश्किल पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
वन्यजीव रेस्क्यूर भवानी दत्त सती ने बताया कि ये बेहद ही जहरीला किंग कोबरा सर्प जिसे साँपो का राजा भी कहा जाता है । यह तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बेलपराव रेंज के क्यारी गांव का मामला है ग्रामीणों के अनुसार पिछले 4 दिन से लगातार आबादी के आस पास देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीण दहशत में थे, और किंग कोबरा की जान को भी खतरा बना था, साँप को सकुशल रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया गया है ।
Discussion about this post