posted on : अगस्त 22, 2021 4:38 अपराह्न
कोटद्वार । रक्षाबंधन का त्योहार शहर में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। कोरोना संक्रमण के भय से इस बार बहुत सारी बहनों ने बाजार की राखियों की जगह अपने हाथों से भी राखी बनाई है। सुबह से ही भाई लोग बहिनों के जाने लगे थे । इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार का शुभ मुहूर्त हर समय है । सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन के खास मौके पर श्री सिद्धबली मंदिर पर भाई बहनों की भीड़ देखी गई। इस अवसर लोगों ने मंदिर जाकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की । श्री सिद्धबली मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।



