posted on : मई 2, 2025 4:59 अपराह्न
कोटद्वार । जनपद पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक में समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रजनी रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रजनी रावत ने कहा कि खंड विकास अधिकारी दुगड्डा कार्यालय जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। कहा कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद यहां के कर्मचारियों की कार्यशैली प्रेरणादायक है।
बैठक के दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजीव पाल सिंह ने उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि ब्लॉक में एडीओ लेवल-5 का पद लंबे समय से रिक्त है, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की भी आवश्यकता है। इस पर रजनी रावत ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जल्द से जल्द रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कार्रवाई करेंगी। उपाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद सभी विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं आमजन तक समयबद्ध और प्रभावी रूप से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजीव पाल सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


