posted on : सितम्बर 26, 2022 4:23 अपराह्न
कोटद्वार । वैश्य अग्रवाल सभा के तत्वधान मे महाराजा अग्रसेन की 5146 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी । सोमवार को लालबत्ती चौक स्थित अग्रसेन की मूर्ति के नीचे आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सभा के अध्यक्ष शरत चन्द गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के उत्थान के लिये हमेशा संघर्ष किया है। महासचिव राकेश मित्तल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक रूपया एक ईंट के सिंद्धान्त पर चलते थे । इस अवसर पर युवा सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल , महिला सभा अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल, एडवोकेट कुलदीप अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी, हिमांशु अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, मोनिका गुप्ता ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन महासचिव राकेश मित्तल ने किया । इस अवसर कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, आनन्द गुप्ता, गोपाल बंसल, आंचल अग्रवाल, रमेश सिंघल, श्रवण कुमार गुप्ता, नरेन्द्र मित्तल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, अमिताब अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अजीत अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय मित्तल, सुमित अग्रवाल, रतन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।


