posted on : अक्टूबर 21, 2021 4:57 अपराह्न
सतपुली । ग्राम प्रधान नोगोंखाल दीपक पांथरी ने बताया कि उनके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोगोंखाल में रैबीज के टीका नही लग रहे है. उन्होंने बताया कि कल उनको कुत्ते ने काट दिया था जिससे वे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोगोंखाल में गए तो वहाँ पर उनको रैबीज का इंजेक्सन भी नही मिला जिससे उनको वहा से 40 किलोमीटर दूर सतपुली आना पड़ा, उन्होंने कहा कि स्वास्थ केंद्रों में दवाई दीजिये ताकि लोगो को छोटी छोटी दवाई के लिए दूर न भागना पड़े । वहीं इस सम्बन्ध में डॉक्टर आरती प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (पार्टीसैण) नोगाँवखाल ने बताया कि हमारे द्वारा 50 टीकों की मांग की गई थी लेकिन हमें 20 ही मिले जो 12 अक्टूबर तक समाप्त हो गए थे और टीकों के लिए मांग की गई है जोकि जल्दी उपलब्ध हों जायेंगे, ग्राम प्रधान हमारे पास टीके के लिए आये थे उस वक्त टीका उपलब्ध नही था इसलिये नही लगा पाए ।

