posted on : दिसम्बर 29, 2021 8:24 अपराह्न
कोटद्वार । चार सूत्री मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सेवक संघ की कलम बंद हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों पर जब तक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसमें राजस्व निरीक्षक, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीकृत न करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, समान संसाधन दिलाने, राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण, राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों का पुनर्गठन किए जाने, राजस्व निरीक्षक सेवा नियमावली बनाने, उच्चीकृत वेतनमान का लाभ दिलाने की मांग की गई। कर्मियों ने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक के साथ रजिस्ट्रार कानून गो संवर्ग का एकीकरण किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा ।राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण आम जनता को परेशानी होने लगी है। हड़ताल के चलते लोगों के विभिन्न प्रमाणपत्र बनाने समेत जमीन संबंधी काम प्रभावित होने लगे हैं।