posted on : मार्च 8, 2022 8:45 अपराह्न
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 “मतगणना” के दृष्टिगत 10 मार्च 2022 को पौड़ी शहर का ट्रैफिक प्लान बनाया हैं जिसमे आवश्यक सेवा के वाहनों पर यह यातायात प्लान लागू नही है, उनके लिये रुट प्लान पूर्व की भांति यथावत रहेगा। पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग कर अपना योगदान दें|
मतगणना के दिन यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
- कोटद्वार की तरफ से आने वाले वाहन, वुआखाल- हनुमान मन्दिर- नागदेव-कण्डोलिया- सर्किट हाउस होते हुये नया बस अड्डा पार्किंग में पार्क होंगे।
- श्रीनगर से आने वाले वाहन, पौड़ी बस अड्डा- छतरीधार-कण्डोलिया-सर्किट हाउस होते हुये नया बस अड्डा पार्किंग में पार्क किये जायेंगे|
- प्रत्याशियों, मतगणना एजेण्टों, मीडिया कर्मियों व मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था नये बस अड्डे में की गयी है।
- नया बस अड्डा पार्किग फुल होने की स्थिति में वाहन, बद्रीनाथ धर्मशाला-थाना तिराहा छतरीधार होते हुये कण्डोलिया मैदान में पार्क किये जायेगें।
- कोई भी वाहन चालक शहर के बीच में अपने वाहनों को अनावश्यक पार्क नही करेगें।


