posted on : मार्च 4, 2025 5:03 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में प्री पीएचडी पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बसंतिका कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय को सभी संकायों में शोधार्थी मिले हैं, जिससे प्राध्यापकों में खुशी की लहर है। मंच का संचालन करते हुए प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय को काफी संख्या में शोधार्थी प्राप्त हुए हैं और इस कारण से हम अपने उस सपने को साकार कर सकते हैं जिसमें अध्ययन के साथ साथ शोध कराने का बड़ा अवसर मिला है, इसमें सफ़लता निश्चित है। शोध प्रकोष्ठ समिति के प्रभारी प्रोफेसर आदेश कुमार ने बताया कि यूजीसी और विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित नियमानुसार ही शोध संपन्न किया जाएगा जिसमें शोधार्थियों को नियमित कक्षाएं, फील्ड वर्क आदि सभी आवश्यक पहलुओं पर कार्य करना होगा ।
प्रोफेसर प्रीती रानी ने धन्यवाद ज्ञापित करतें हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय को लगभग 38 शोधार्थी प्राप्त हुए हैं। यह महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत खुशी की बात है अब महाविद्यालय में रेगुलर छात्रों के साथ-साथ शोधार्थी भी अध्ययन-अध्यापन में पूर्ण सहयोग करेंगे जिससे उच्च शिक्षा के लक्ष्य को हम और आसान कर सकेंगे। इस अवसर पर अधिकांश शोधार्थियों के साथ-साथ प्रोफेसर बीसी शाह, सुषमा थलेडी भट्ट, डॉ नवरत्न सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ वर्षा सिंह, डॉ ऐश्वर्य राणा, डॉ सुशील बहुगुणा, डॉ जेसी भट्ट, डॉ मीरा, डॉ सुनीता नेगी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।


