posted on : मई 30, 2022 8:19 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): “कहते हैं मन में अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी कठिन कार्य नामुकिन नही होता है”। बहुत दिनों से मन में एक पीड़ा थी कि कैसे विद्यालय राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बडेथी, चिन्यालीसौड़ के धूल भरे मैदान को पक्का किया जाएं? जिससे बच्चे धूल से बच सकें। बस इसी पीड़ा को अपने विद्यालय के अविभावक एवं मनोनित सभासद सुरेन्द्र शाह के समक्ष रखा कि कैसे हम मैदान को पक्का कर सकें, उनके द्वारा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार से कराई गई।
थानाध्यक्ष द्वारा विद्यालय के खेल मैदान के सौंदर्यकरण हेतु अपना पूर्ण सहयोग का वादा किया गया, उनकी ही प्रेरणा से यह शुभकार्य आरंभ हो पाया, । उनकी ही प्रेरणा से ही विद्यालय के खेल मैदान को पक्का करने हेतु चिन्यालीसौड़ में स्थित नेगी वस्त्र भंडार के व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र नेगी के द्वारा विद्यालय को सहयोग व राकेश मेहरा व्यापार मंडल अध्यक्ष बडेथी, मनोज कोहली सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता, त्रिलोक पंवार , विशन केंतुरा का जिन्होंने विद्यालय को अपना सहयोग देने में अपनी भूमिका निभाई है। साथ ही विद्यालय में कार्यरत भोजनमाता अंजू देवी जी द्वारा अपने दोनों बच्चों अंकित नाथ एवं अंकुश नाथ के भारतीय सेना में शामिल होने की खुशी में विद्यालय को एक लैपटॉप भेंट किया गया। बता दें कि अंकित एवं अंकुश विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य संजय कुकसाल ने विद्यालय को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले स्नेही लोगों का आभार व्यक्त किया।


