गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा के कपाट खुलने से पूर्व पुलिस ने तैयारियों तेज कर दिया है। इसके तहत पुलिस अधिकारियों ने यात्रा मार्ग का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने पर जोर दिया। आगामी 25 मई को खुलने जा रहे हेंमकुड साहिब-लोकपाल के कपाटोदघाटन समारोह तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। गोविंदघाट के थानाध्यक्ष विनोद रावत तथा चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक लगभग 18 किमी पैदल मार्ग का स्थलीय जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्रा मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने के साथ-साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग पर संभावित जोखिम वाले स्थानों और आवश्यक सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करना था। निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भ्यूंडार व घांघरिया में यात्रा के दौरान तैनात होने वाले पुलिस बल के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इस मसले पर उन्होंने गुरूद्वारा प्रबंधन समिति से भी विभिन्न मसलों पर चर्चा की और यात्रा को व्यवस्थित करने पर जोर दिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य में लगे भारतीय सेना के जवानों से भी मुलाकात की गई। विषम व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी यात्रा मार्ग को सूचारू करने में लगे जवानों की सराहना कर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि चमोली पुलिस का प्रयास है कि श्री हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट स्तर की सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू प्रबंधन मुहैया कराया जा सके। इससे तीर्थ यात्री सुखद, और सुरक्षित यात्रा कर अच्छे अनुभवों के साथ अपने गतंव्य को निकलें।


