गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से गौचर बैरियर से ही लौटाया जा रहा है।
दरअसल चमोली जिले में दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट के चलते बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस आदेश के क्रम में चमोली पुलिस द्वारा बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को गौचर बैरियर से लौटाया जाने लगा है।
पुलिस द्वारा दो दिनो की अवधि में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीर्थयात्रियों को गौचर से आगे बदरीनाथ धाम तक संभावित भू-स्खलन से अवगत करा कर यात्रा न करने की अपील की जा रही है। यात्रियों को समझा बुझा कर गौचर से सुरक्षित गतंव्य को लौटाया जा रहा है। इससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा जनहानि से बचा जा सकेगा। मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों से प्रशासन एवं चमोली पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करने को कहा गया है।


