लक्ष्मण झूला : पौड़ी पुलिस लक्ष्मण झूला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कर रही है सार्थक पहल। राज्य की सबसे बड़ी तीर्थाटन और पर्यटन की चार धाम यात्रा आने वाले कुछ दिनों में आरम्भ होने वाली है। उससे पूर्व पौड़ी पुलिस के द्वारा चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपनी कार्यवाही को तेज कर दिया गया है। जिसके तहत पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा थाना लक्ष्मणझूला को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और जिसमें मुख्य रूप से थाना क्षेत्र में परिवहन करने वाला वीकेंड ओर चार धाम यात्रा से संबंधित ट्रैफिक है। जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव अधिक होने पर वीकेंड ओर चार धाम यात्रा के दौरान वाहन अपने गंतव्य को रवाना होने के लिए गरुड़ चट्टी वाया हिल टॉप लक्ष्मण झूला ओर पशुलोक बैराज तथा चीला होकर अपने गंतव्य को रवाना किए जाते है।
पूर्व के वर्षों से ही ट्रैफिक संचालन की यह व्यवस्था रही है, सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ओर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा गरुड़चट्टी से पशुलोक बैराज तक सड़क का स्थलीय निरीक्षण करके ऐसे बोटलनेक पॉइंट और संकरे मोड़ वाले स्थानों का चयन किया गया है। जिन स्थानों पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने पर वाहनों की आवाजाही पर जाम की स्थिति बन जाती है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार द्वारा बताया गया है की इस संबंध में लोक निर्माण विभाग डिवीजन दुगड्डा से संपर्क स्थापित किया गया है। ओर आने वाले दिनों में ही इस पर कार्यवाही की जाएगी जिससे लक्ष्मणझूला क्षेत्र में वीकेंड ओर चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके।


