posted on : सितम्बर 22, 2024 5:07 अपराह्न
कोटद्वार । जनपद पौड़ी में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाना, यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। इन प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना व यातायात प्रभारियों द्वारा दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चार वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। वाहनों पर अनाधिकृत फ्लैशर लाइटें लगाने वाले 33 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 161 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की गई।