posted on : मई 25, 2024 10:07 अपराह्न
कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को भिक्षा न देकर शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिये आमजन को जागरूक करने के निर्देश पर ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल जया बलोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोतवाली कोटद्वार से रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। जागरूकता रैली के दौरान वाहन चालकों से मानव तस्करी व गुमशुदगी पर रोक लगाने हेतु वाहन में सफर कर रहे अकेले बालक, बालिका या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना नजदीकी थाने पर देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा बसों, टैक्सियों, ऑटो, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट चस्पा किए गए।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने बिछड़ों को अपनों से मिलाना हैं, ऑपरेशन स्माईल को सफल बनाना है। हम सबका हैं एक ही नारा है, देश को अपराध मुक्त बनाना है। हम सबको जागरूक होना है, गुमशुदगी व मानव तस्करी को रोकना है आदि जागरूकता स्लोगनों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।जागरूकता रैली में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, यातायात निरीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रभारी एएचटीयू सुमन लता, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन मौजूद रहे।