गोपेश्वर (चमोली)। विश्वकर्मा जयंती पर चमोली पुलिस ने थाना चौकियों तथा पुलिस लाइन शस्त्र तथा औजारों की पूजा अर्चना की। शिल्प एवं यांत्रिक कला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन गोपेश्वर समेत जनपद के सभी थाना-चौकियों में शस्त्र तथा औजारों की पूजा की गई।
गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने विधि-विधान के साथ शस्त्रों, औजारों व मशीनों की पूजा-अर्चना कर विश्वकर्मा भगवान से मनौती मांगी। इस दौरान एसपी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। शस्त्रागार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण आचार्य द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराई गई। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम इन्हीं उपकरणों पर टिका हुआ है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा से मनौती मांगते हुए कहा कि सभी उपकरण हमेशा सही ढंग से कार्य करें। इससे जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहेगी। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रसाद वितरण कर भगवान विश्वकर्मा से सुख समृद्धि की मनौती मांगी गई। जिले के सभी थाना तथा चौकियों में भी शस्त्रों की पूजा अर्चना कर विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, चमोली के पुलिस उपाधीक्षक मदन बिष्ट, प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत समेत अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
दूसरी ओर प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में पारंपरिक आस्था के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन की गई। संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग की कार्यशाला में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष अरुण नेगी, संकाय सदस्य हेमन्त सिंह चौहान, सचिन मलूरा, मयंक रौतेला तथा विभाग के मुख्य कार्यशाला सहायक बिरेंद्र सिंह, रजनीश कोठियाल, रघुवीर सिंह भंडारी, लैब सहायक पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।


