posted on : अक्टूबर 5, 2024 9:18 अपराह्न
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ग्राम जाखनी, कीर्तिनगर, टिहरी निवासी नशा तस्कर सुनील रावत पुत्र सुरेश रावत को बीईएल रोड मंडी समिति की ओर जाने वाले रास्ते से 4.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। सुनील रावत के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।