posted on : जनवरी 21, 2024  5:45 अपराह्न  
	कोटद्वार । 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाएं जाने हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी ने जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस टीम ने रविवार को चैकिंग के दौरान नशा तस्कर दुर्गापुरी, निम्बूचौड कोटद्वार निवासी गौरव जुयाल को 88 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
 
 
								
								
															 
			 
                                


