चंपावत: जैसी की उम्मीद थी चंपावत उपचुनाव का परिणाम भी उसी के अनुरूप आया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी है. सीएम धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 55,025 वोट से हरा दिया. निर्मला अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं. चंपावत उपचुनाव में कुल 61,771 वोट पड़े थे. 13 वें राउंड तक 61 हजार से ज्यादा वोट गिने जा चुके थे. उसके बाद पोस्टल बैलेट गिने गए. पोस्टल बैलेट की गिनती से पहले ही सीएम धामी ने अपराजेय बढ़त बना ली थी. आखिर में वो 55,025 से विजय हासिल करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के उपचुनाव में जीत का वोटों का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
आइए आपको 13 राउंड की काउंटिंग का एक-एक लम्हा बताते हैं कि कैसे पहले राउंड से ही सीएम धामी भारी-भरकम बढ़त के साथ जीत की तरफ बढ़ते चले गए. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को कैसे पहले राउंड से ही अपनी बुरी हार का अंदेशा हो गया था.
55,025 वोट से जीते सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईवीएम के वोटों की 13 राउंड तक हुई गिनती में ही अपराजेय बढ़त बना ली थी. 13वें राउंड के बाद पोस्टल बैलट की गिनती हुई थी इनका उनकी जीत पर असर नहीं पड़ना था बल्कि जीत का अंतर ही बढ़ना या घटना था. लेकिन जीत का अंतर बढ़ता गया. आखिर में सीएम धामी ने 55,025 वोट से जीत हासिल कर ली.