चमोली : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न करने व तम्बाकू के सवेन से दूर रहने की शपथ ली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस खाती ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को विश्व तंम्बाकू निषेध दिवस पर तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने और इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला अस्पताल में तंबाकू से दूर रहने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एसीएमओ डा0 उमा रावत, सोशियल वर्कर ललित मोहन किमोठी, आईईसी उदय सिंह रावत, राजवीर कुंवर आदि मौजूद थे। तहसील स्तरों तथा विभागीय कार्यालयों में भी अधिकारियों कार्मिकों को तम्बाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और उसके दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गयी।



Discussion about this post