posted on : अगस्त 19, 2022 5:11 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शुक्रवार को शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई । सभी ने भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की हिंसा में सहायक न बनने एवम अपने मतभेदों को बातचीत एवं संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने हेतु प्रतिज्ञा ली।
प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी छात्र छात्राओं को आपसी सद्भाव के साथ मिल जुल कर रहने और किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न रहने की अपील की ।बताया कि आज के दिन देश की एकता-अखंडता को बरकरार रखने के उद्देश्य से सभी सरकारी कार्यालयों में सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया जाता है तथा भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार देने की प्रेरणा दी जाती है और इसका संकल्प लिया जाता है। राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाने का मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करके देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रवीन जोशी, भगवत रावत, डॉ शोभा रावत, संदीप किमोठी, डॉ दया किशन जोशी, डॉ प्रियम अग्रवाल, डॉ संत कुमार, उमेश एवं संदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।


