posted on : जुलाई 27, 2021 5:13 अपराह्न
कोटद्वार । भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 6वीं पुण्यतिथि पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने श्रद्धाजंली दी एवं उनकी याद में वृक्षारोपण किया । शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम ने युवाओं को नई दिशा दिखाने और देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अहम भूमिका निभाई । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को ‘मिसाइलमैन’ और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाना जाता है। वह भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। उन्होंने बताया कि उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर स्नेह पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ सुरेश शर्मा, विजय सिंह रावत, संजय भंडारी, अजय, नीरज, जय सिंह, , कुलदीप, संतोष ने भी वृक्षारोपण किया ।
Discussion about this post