posted on : जुलाई 19, 2025 9:21 अपराह्न
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति, कोटद्वार के सौजन्य से ईसीएचएस और सीएसडी कॉम्प्लेक्स कोटद्वार परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल एके सिंह, ट्रेनिंग अधिकारी, गढ़वाल राइफल्स कोटद्वार और अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति महेंद्र पाल सिंह रावत कोटद्वार के कर कमलों द्वारा किया गया। हरेला कार्यक्रम के दौरान कोटद्वार परिक्षेत्र की वीर नारियों, वीर माताओं और पूर्व सैनिकों के नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के 45 पौधों का रोपण कार्य किया गया।
इस अवसर वीर माताओं, वीर नारियों के द्वारा अपने परिजन जिन्होंने देश के लिए महान बलिदान दिया है के नाम से एक-एक पौधा रोपण समर्पित किया गया। इस अवसर पर एमटी सूबेदार मेजर शैलेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा कमांडेंट गढ़वाल राइफल्स की ओर से पूर्व सैनिकों, वीर माताओं और बीर नारियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में महासचिव मदन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, अनसूया प्रसाद सेमवाल, गोपाल सिंह, ठाकुर सिंह, सुरबीर खेतवाल, जीत सिंह भंडारी, नंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी मात्रा में पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।


