पोखड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पोखड़ा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री कृष्ण मोहन जोशी सहित सात तरुण युवाओं की 24वीं पूण्य स्मृति में कृष्ण मोहन चौक निकट शिव मंदिर पोखड़ा में वृक्षारोपण, श्रद्धांजलि एवं भंडारा आयोजन ।
विकासखंड पोखड़ा मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पोखड़ा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी, समाज सेवी सहित सात तरुण युवाओं की पुण्य स्मृति में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षा भगवान सिंह राणा ने की मुख्य संयोजक पुष्कर जोशी द्वारा एवं मंच संचालन गौरव जोशी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पौड़ी विधानसभा के विधायक राजकुमार पोरी जी, महाराजा अग्रसेन धैड़गांव विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार डॉक्टर वीरेंद्र सिंह पुंडीर, ब्लॉक प्रमुख संजय गोसाई, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रावत, कनिष्ठ प्रमुख संजय जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा रामेश्वरी जोशी, शोभन सिंह रावत, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष पोखड़ा शैलेंद्र रावत, मनीष खुगशाल, प्रमोद खंडूरी, रामरतन कंडारी, प्रसिद्ध होलियार सचिन पुरोला, जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह नेगी, पूनम कैंत्यूरा, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय घनशाला, क्षेत्र के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं विकासखंड बीरोंखाल से क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल रावत, ग्राम प्रधान कांडा अनूप सिंह, राजकिशोर जोशी, रोशन लाल एवं ग्राम पोखड़ा, मेलगांव, वीणागाड़, मसमोली, असलोट एवं धार की वीणा सहित दर्जनों गांवों के नर- नारी, समाजसेवी उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर शिव मंदिर में पूजन, वृक्षारोपण, श्रद्धांजलि एवं विकासखंड पोखड़ा एकेश्वर, बीरोंखाल एवं थलीसैंण विकासखंड में विभिन्न क्षेत्रों में और अद्भुत कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण कृष्ण मोहन वाटिका, गैस एजेंसी, P.H.C. पोखड़ा , देवधार, आईटीआई पोखड़ा पशुपालन परिसर, कृष्ण मोहन चौक से गैस एजेंसी मोटर मार्ग के किनारे -किनारे कई प्रजातियों के पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण प्रजातियों में पीपल, बेलपत्री, आम, अमरूद, नींबू, माल्टा, आंवला, अनार, जामुन, तेज पत्ता, इलायची, देवदार, सुराई आदि के कई प्रजातियों का रोपण एवं गांव- गांव से आये कृषकों को वितरण भी किया गया। दिवंगत जनों में राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय श्री कृष्ण मोहन जोशी, स्वर्गीय श्री नवीन जोशी, स्व० श्री रमेश, स्व० श्री धर्म देव, स्वर्गीय श्री अवतार सिंह, स्वर्गीय श्री जबर सिंह, स्वर्गीय श्री राम सिंह, आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी एवं आपदा में दिवंगत हुए मृतकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से उद्यान, वन विभाग, राजस्व, कृषि, विद्युत, PWD, पेयजल, क्षेत्र पंचायत पोखड़ा, मेंलगाव, मसमोली, वीणागाड़, वीणामल्ली आदि का विशेष सहयोग रहा है।
वक्ताओं में मुख्य रूप से आयोजक पुष्कर जोशी, विधायक विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख संजय गोसाई, शोभन सिंह रावत, पूनम कैंत्यूरा, रामेश्वरी जोशी, बलवंत सिंह नेगी, सेवा निवृत्त अधिकारी राम रतन कण्डारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पोखड़ा शैलेंद्र दर्शन, राकेश नैथानी, गिरीश सुंदरियाल, सुप्रसिद्ध होली गायक सचिन पुरोला आदि थे ।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का गैर राजनीतिक एवं दिवंगत राज्य आंदोलनकारीयों एवं समाज सेवीओं की पुण्य स्मृति में इतने लंबे समय से अपने पल्ले से इस तरह का कार्यक्रम प्रेरणादायक, ऐतिहासिक है जिसकी भूरी भूरी तारीफ होनी चाहिए । मुख्य आयोजक पुष्कर जोशी जी ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण श्रद्धांजलि एवं विभिन्न श्रेणियां में यह कार्यक्रम परिजनों ग्रामवासियों, संस्था अध्यक्षों, जनप्रतिनिधि गणों, क्षेत्रीय जनता के बिना सहयोग से संभव नहीं


