posted on : मई 28, 2023 11:59 अपराह्न
हरिद्वार : जयेश मेहता पुत्र महेंद्र भाई निवासी – म.न.14 भोपाल कांति पार्क सोसायटी अहमदाबाद ने थाना हाजा आकर अवगत कराया कि हम लोगों का ग्रुप चार धाम यात्रा के लिए आया था जब हम लोग ट्रेन से उतर कर ऑटो बुक करने लगे तो हमारा ब्लैक कलर का ट्रॉली बैग अत्यधिक सामान होने के कारण रेलवे स्टेशन पर ही कहीं छूट गया! बैग में नगद ₹40000/-व सोने की रुद्राक्ष की माला व हाथ का कड़ा जिसकी कीमत लगभग ₹ 150000/- है, गुम हो गया है! उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष के निर्देशान मे थाना स्तर पर टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से व रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर तलाशी अभियान चलाकर उक्त यात्री के बैग को तलाश कर सकुशल उसके सुपुर्द किया गया! अपने बैग को सकुशल वापस पाकर उक्त यात्री ने पुलिस के उक्त कार्य की काफी प्रशंसा की, थाना जीआरपी हरिद्वार के उक्त कार्य की रेलवे प्रशासन व आम जनमानस, व पुलिस उच्चाधिकारी गणों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई!
पुलिस टीम
- S.I. तरन्नुम सईद
- Add. S.I. कैलाश कूड़ाकोटी
- Add. S.I. राजीव
- Add. S.I.ऊषा


