पौड़ी : जनपद के अन्तर्गत स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए स्वरोजगार के साथ ही पर्यावरणीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण “मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” के अन्तर्गत स्थापित पावर प्लांट व साथ ही अन्य वैकल्पिक व्यवसाय किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किए जाने हेतु नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी द्वारा शीघ्र ही वेबिनार के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद किया जायेगा। योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु परियोजना अधिकारी (उरेडा) शिव सिंह मेहरा व महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल ने कहा कि वेबिनार में भाग लेने हेतु जनपद में निवासरत इच्छुक युवा अपना नाम व दूरभाष नम्बर दिनांक 05 एवं 06 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01346-252207 पर अंकित करा सकते हैं।
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा के आवश्यकताओं की पूर्ति तथा वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास हेतु प्रदेश के उद्यमशील युवाओं, प्रवासियों एवं कृषकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना‘ संचालित की जारी है।
Discussion about this post