पौड़ी : गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के वैश्विक महामारी के चलते इस बार चारधाम यात्रा प्रभावित हुई। महामारी को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र सरकार ने पैकेज की घोषणा की है। राज्य को मिलने वाली पैकेज में से चारधाम यात्रा से जुडे़ लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि 22 मई 2020 को पूर्वाह्न 11:00 बजे देहरादून में देवस्थानम् बोर्ड की प्रथम बैठक आहुत की जायेगी। कोरोना वायरस कोविड 19 के महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित होने तथा चारधाम यात्रा से जुडे लोगों की आजीविका प्रभावित होने से उक्त विषय पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए, उचित निर्णय लिया जायेगा। उन्होने समस्त गढ़वाल वासियों को कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु सामाजित दूरी का अनुपालन करने तथा अपने घरों पर ही रहने व आवश्यक काम होने पर ही मास्क, सैनिटाइज आदि का प्रयोग कर ही बाहर निकल ने को कहा।
Discussion about this post