थलीसैण / गढ़वाल (वीरेंद्र रावत): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना थलीसैण पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण किया गया । जिसमे सभी पुलिस कर्मियो द्वारा बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया ।
जंहा थाना थलीसैण के सभी पुलिस कर्मीयो द्वारा कोरोना डयूटी में अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए लगनशीलता से कार्य कर रहे हैं । वहीं आज पर्यवारण दिवस के अवसर पर भी इन सभी पुलिस कर्मियों में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला है। वहीं थाना क्षेत्र में कोरना कोविड –19 के दृष्टिगत बने 06 बैरियरों चोरीखाल, बुंगीधार, बीरोंखाल, बेजरों, उपरियाखाल, वेदीखाल पर नियुक्त पुलिस कर्मीयो द्वारा भी अपने अपने डयूटी पॉइंट पर पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने क्षेत्र के आम जनमानस से अपील की है कि पेड़ लगाकर अपने पर्यावारण और धरा को बचाने में हम सभी को मिलकर बड़ चढ़कर भाग लेना चाहिये। साथ ही हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, कॉन्स्टेबल दिनेश गौड़, कॉन्स्टेबल राकेश चौहान, कॉन्स्टेबल टीकम, होमगार्ड मगन सिंह और महिला होमगार्ड सीमा द्वारा भाग लिया गया।
Discussion about this post