पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा विभिन्न राज्यों/जनपदों से आने वाले व्यक्तियों के होम क्वारेंटाइन में रखे जाने पर उन्हें सत्त निगरानी रखने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी के रूप में विभिन्न शिक्षकों को तैनात किया गया है। तैनात किये गये अधिकांश शिक्षक जनपद से बाहर (अपने गृह जनपदों) में है, उनके वापस आने की स्थिति में उन्हें भी नियमानुसार 14 दिन क्वारेंटाइन में रहना होगा, जिस कारण मूल उद्देश्य बाधित हो जाने की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा इन शिक्षकों के स्थान पर क्षेत्र/विकासखण्ड में वर्तमान में उपलब्ध शिक्षकों (प्रारम्भिक/माध्यमिक स्तर) की तैनाती करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारियों को अधिकृत किये गये हैं तथा निर्देश दिये गये है कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य को शीघ्र सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगें।
Discussion about this post