कोटद्वार । विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की जनपद शाखा पौड़ी और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से ब्लड बैंक कोटद्वार के चिकित्सकों व लैब टेक्निीशियनों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी का गठन निष्पक्षता, तटस्थता, एकता एवं सार्वभौमिकता के साथ स्वयं प्रेरित होकर मानव की निस्वार्थ सेवा के लिए किया गया है।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपद शाखा पौड़ी के आजीवन सदस्य एवं एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने हेनरी डयूनेन्ट को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि रेडक्रास एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1863 में हेनरी डयूनेन्ट द्वारा जेनेवा में की गई थी। जरूरतमंद लोगों, पीड़ित और आपदा प्रभावितों की मदद करने के उद्देश्य से हमारे देश में सन 1920 में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की स्थापना की गई।
इस मौके पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य पुष्कर सिंह नेगी, एनएसएस के जिला समन्वयक पारितोष रावत, कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, सत्यपाल नेगी, समाजसेवी दलजीत सिंह ने कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु कठिन परिस्थितियों में दिन रात काम करने वाले राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार स्थित ब्लड़ बैंक के पैथोलाजिस्ट डॉ. जयहिन्द, लैब टैक्नीशियन केशर सिंह रावत , आकांक्षा रावत, शुभम नेगी ,कपिल को माला पहनाकर व शॉल और मास्क भेंटकर सम्मानित किया।



Discussion about this post