posted on : सितम्बर 5, 2020 7:21 अपराह्न
पौड़ी : जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल के दिशा निर्देश पर आये दिन छापामारी अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत आज मुखबिरो के माध्यम प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 कोटद्वार मय स्टॉफ के स्थान सेंधीखाल ब्लॉक दुगड्डा तहसील लैंसडौन में दबिश दी गई. जिसमें एक अभियुक्त पकड़ा गया. जिसमें एक अभियुक्त रजनीश जदली के घर से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. आगे कार्यवाही गतिमान है. छापामारी अभियान में आनंद सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 कोटद्वार, सिपाही अजब सिंह प्रधान, विकास रावत, विकास नैथानी, प्रमोद कुमार, कु कादंबरी आदि शामिल थे.
Discussion about this post