पौड़ी : विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकास खण्ड थलीसैंण के त्रिपालीसैण में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर, कोरोना वायरस कोविड 19 में बहुमूल्य योगदान हेतु त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह में शिरकत कर, जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चाकीसैण में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रवासियों एवं बैराजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडने हेतु आवेदक एवं रेखीय विभाग के साथ बैठक किया। पंचायत को पंच सूत्र का संज्ञा देते हुए, कहा कि पंच सूत्र के तहत विकास कार्य को प्राथमिकता दें, कहा स्कूल, पंचायत घर, ग्राम सभा के प्रवेश गेट, यात्री शेड तथा पुस्तकालय यह पांच कार्य को प्राथमिकता से करें। सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 03 जिला पंचायत सदस्य, 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 38 ग्राम प्रधान एवं 12 कार्मिक को सम्मानित किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सभा लोकतन्त्र की पहली सीढ़ी है। उन्होने जन प्रतिनिधियों को अपना प्रतिनिधित्व स्वयं करने की बात कही। कहा कि सचाई के साथ कार्य करते हुए दूसरों को भी सम्मान दें। कहा कि जन प्रतिनिधियों को अपना अधिकार को समझना चाहिए, जिससे अपने क्षेत्र का सही रूप से विकास कर सकेगें। उन्होने कहा कि किसी भी पत्र को बिना पढे हस्ताक्षर नही चाहिए, पहले पढे समझे फिर हस्ताक्षर करें। उन्होने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को लोकतन्त्र की परिभाषित करते हुए, कहा कि खुली बैठक में आम राय पर अपनी योजना को विकास की मुहुर्त रूप दें। उन्होने केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हए विकास कार्य में एकजुट होकर कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र को पढ़ेगा उत्तराखण्ड बढेगा उत्तराखण्ड के तहत एक वर्ष के भीतर शत प्रतिशत साक्षर बनाया जायेगा। जबकि सौभाग्य योजना के तहत विधुत से बंचित सभी घरों बिजली कनेक्सन मुहैया करा रही है। कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजना को आम जनमानस को मुहैया कराने में सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होने यह भी कहा कि जो जन प्रतिनिधि अपने ग्राम सभा को नशा मुक्त बनायेगा। उन्हे एक लाख रूपया की नगद पुरस्कार दिया जायेगा एवं राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्षेत्र में जनप्रनिधियों द्वारा कोविड 19 के आपदा में प्रवासियों के लिए रहने खाने आदि में की गई उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। सभी सम्मान के पात्र है सभी ने अपने धायित्व का बिना आर्थिक सहायता से बेहतर परिचय दिया। आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य करने की बात कही। उन्होने कहा कि कोविड 19 से बचाव हेतु हमें स्वयं सुरक्षित रहना है, जिसके लिए उन्होने सभी को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा। कहा कि उन्होने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्रीनगर बेस अस्पताल में 150 वेंटिलेटर बेड तथा 150 आईसीयू बेड स्थापित किया है। 225 से अधिक चिकित्सकों की तैनाती की है। विधानसभा श्रीनगर क्षेत्र में 5000 प्रवासी/स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। जिसको लेकर उन्होने राइका थलीसैण में रेखीय विभाग के आला अधिकारियों के साथ थलीसैंण में आवेदक के साथ बैठक की।
आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, गढवाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष हरेन्द्र पाल सिह नेगी, रा.वि.अ. अध्यक्ष आनंद सिह रावत सहित अन्य गणमान्य ने भी सरकार द्वारा संचालित विकास परक योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी उच्च शिक्षा मंत्री/क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिह रावत द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष भाजपा सुरेन्द्र सिह नेगी, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, डीएचओ डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिह सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालक डीपीआरओ एम.एम खान ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी।
Discussion about this post