थलीसैण गढ़वाल (वीरेंद्र रावत): एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम विकासखंड कपरोली, में बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम विकास विभाग के कर्मचारी/ अधिकारी द्वारा भाग लिया गया! साथ ही कृषकों को विभागों द्वारा विभागों से मिलने वाली सुविधाओं मौनपालन भेड़ पालन बकरी डेरी उद्योग कुक्कुट पालन सब्जी उत्पादन आदि के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही ग्रामीणों को फ्री में सिलाई कढ़ाई मसरूम उत्पादन बुनाई आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और बैठक में ग्राम स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे प्रशांत सिंह को अध्यक्ष, एवं आनन्द सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया. कृषकों को रिवाल्वींग फण्ड के संबंध में भी विधिवत रूप से जानकारी दी गई, एवं उन्हें बताया गया कि जो समूह पंच सूत्रो का पालन करेगा उसी समूह को रिवाल्वींग फण्ड का लाभ मिलेगा एवम एकीकृत आदर्श ग्राम को विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों में वरियता दी जाएगी. कपरोली ग्राम को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि गाव की बदली तस्वीर को देखकर अन्य गांवों में भी इसी तर्ज पर कार्य कर अपने गांव का विकास कर सकें एवं अपनी आय दोगुनी कर सकें।
Discussion about this post