पौड़ी : कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पौड़ी गढ़वाल में बाहर से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को भारत सरकार तथा उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत 14 दिनों की अवधि का Quarantine किये जाने हेतु जनपद पौड़ी में अलग-अलग विकासखण्डों में Quarantine में रखे गये व्यक्तियों में से 06 व्यक्तियों की Quarantine अवधि के दौरान मृत्यु हुयी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए मनोज बहुखण्डी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि गायत्री देवी उम्र 78 वर्ष, ग्राम रेवा रिखणीखाल को होम क्वांरटाइन किया गया था, की 16 मई, 2020 को मृत्यु हुई, जो दिल्ली से आई थी तथा जिन्हें उच्च रक्तचाप एवं दमा की शिकायत थी। इसी प्रकार संजय पटवाल उम्र 35 वर्ष, ग्राम विरगाना बैजरों को होम क्वांरटाइन किया गया था, की 17 मई, 2020 को मृत्यु हुई, जो नोएडा से आये थे तथा जिन्हें दमा की शिकायत थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु हृदयगति रूकने के कारण हुई। शैलेन्द्र चमोली उम्र 48 वर्ष ग्राम पिपली, पाबौं को पिपली स्कूल में क्वांरटाइन किया गया था, की 21 मई, 2020 को मृत्यु हुई, जो गाजियाबाद से आये थे तथा जिन्हें क्षय रोग की शिकायत थी, की कोविड-19 रिपोर्ट पोजेटिव थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु पल्मोनरी कौक्स एवं हृदयगति रूकने के कारण हुई। थकोली देवी उम्र 75 वर्ष ग्राम पिपली बटिंडा धुमाकोट को मिलन केन्द्र पिपली में क्वांरटाइन किया गया था, की दिनांक 29 मई, 2020 को मृत्यु हुई, जो दिल्ली से आयी थी, जिन्हें हृदय रोग की शिकायत थी। पूजा देवी देवी उम्र 23 वर्ष ग्राम मासौं, थलीसैंण को ओल्ड होम में क्वांरटाइन किया गया था कि 02 जून, 2020 को मृत्यु हुई, जो दिल्ली से आयी थी। सतै सिंह उम्र 60 वर्ष, ग्राम कोलठा, खिर्सू को होम क्वांरटाइन किया गया था कि 04 जून, 2020 को मृत्यु हुई, जो हरिद्वार से आये थे तथा जिन्हें हृदय रोग की शिकायत थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त Quarantine में रखे गये व्यक्तियों में से आतिथि तक केवल एक ही व्यक्ति कोविड-19 रिपोर्ट में पोजेटिव पाया गया जिसकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृत्यु का कारण प्यूमोनरी कौक्स एवं हृदयगति रूकने के कारण हुई।
Discussion about this post