पौड़ी : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रान्र्तगत अद्यतन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन में की गई कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होने डोर टू डोर कूडा कलेक्शन एवं सेग्रीगेशन की अद्यातन जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने क्रमवार नागर निकायों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिस पर नगर पालिका परिषद श्रीनगर के संबंधित अधिकारी ने बताया श्रीनगर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु करीब साढे़ सात करोड़ की डीपीआर की स्वीकृति मिल गई है। वर्तमान समय में सिविल कार्य प्रगति पर है। वाॅयोडेमिगेशन के तहत जैविक एवं अजैविक कूडे की पृथकी करण कार्य भी प्रगति पर है तथा श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्र के 9 वार्डो में डोर टू डोर सेग्रीगेशन का कार्य किया जा रहा है, 4 वार्डो में जल्द डोर टू डोर सेग्रीगेशन का कार्य किया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने एक जुलाई से श्रीनगर के समस्त वार्डो में डोर टू डोर सेग्रीगेशन का कार्य शुभारंभ करने के निर्देश दिये।
साथ ही पीएम स्वजल को निर्देशित किया कि संबंधित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार से उक्त कार्यो की निरीक्षण कराने हेतु पत्र भेजे। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डोर टू डोर सेग्रीगेशन एवं साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्यो की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने दूरस्थ क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि माह में आयोजित होने वाली बैठक में एक बार ही प्रतिभाग करेंगे। आयोजित अगली बैठक में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने नगर पंचायत सतपुली, नगर पलिका दुगड्डा एवं पौड़ी के कार्य प्रगति की समीक्षा की।
अ0अ0 पौड़ी ने बताया कि पौडी में अब तक 8 टन प्लास्टिक कूडे को कम्पेक्ट किया गया है। जिसमें से 6 टन प्लाष्टिक अपशिष्ट का विक्रय किया गया है। लिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर डीएफओ पौड़ी ने आवश्यक जानकारी दी। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने अ0अ0 नगर पालिका को डम्पिंग स्थल की अग्रीम कार्यवाही हेतु पुनः शासन को पत्रावली भेजने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से श्रीनगर एवं स्वर्गाश्रम में एसटीपी लाईन की कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी लेते हुए। वाॅटर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वहीं पीएम स्वजल एवं डीपीआरओ पौड़ी ने बताया कि गंगा नदी तटीय क्षेत्र के समस्त गांवों में कोविड 19 के दृष्टिगत सैनेटाईज किया गया है। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाश कुमार वर्मा, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, स0अ0 जलसंस्थान कृष्णकान्त, अ0अ0 न0पा0 प्रदीप बिष्ट, अ0अ0 स्वर्गाश्रम मोहन प्रसाद गौड़ सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



Discussion about this post