पौड़ी : जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/ क्षेत्रान्तर्गत दुकानों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। संबंधित कार्मिकों द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सफाई कार्य एवं मास्क वितरण किया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्र परिसर में दीवारों पर कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जन जागरूकता हेतु पेटिंग किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 10 संदिग्ध रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। जिनमें से 05 जिला अस्पताल पौड़ी, 04 बेस अस्पताल श्रीनगर तथा एक सी.एच.सी. कलालघाटी कोटद्वार में भर्ती है। जनपद से अब तक 95 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 89 निगेटिव, 05 लम्बित है तथा एक पाॅजिटिव आया था। जबकि जनपद में 23 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। जिनमें 02 गढ़वाल मण्डल विकास निगम पौडी, 06 लोग स्वर्गाश्रम ट्रस्ट ऋषिकेश तथा 15 लोगों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम कौडिया कैम्प कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। जनपद में 146 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
वहीं जनपद में 28 अप्रैल 2020 तक प्रदेश के बाहर से जनपद के 1049 ग्राम पंचायतों में 12990 स्थानीय लोग स्क्रीनिंग कर, अपने गांव/घरों में पहुंच गये है, जिन्हे जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खाॅसी, जुखाम, बुखार, कफ, साॅस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने की निर्देश दी गई। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियों को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को निर्देशित की गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी पौडी एम.एम. खान ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशन पर समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर गांव परिसर में दीवारों पर पेटिंग तथा बोर्ड आदि के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जन जागरूकता किया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है। जनपद के समस्त गोदामों/पम्प में 29 अप्रैल 2020 को उपलब्धता/अवशेष गेंहू 6481.37 कुन्टल, चावल 11451.43 कुन्टल, चीनी 32.63 कुन्टल, चना दाल 552.80 कुन्टल तथा मसूर दाल 388.77 कुन्टल उपलब्ध है। जबकि ईधन की उपलब्धता पेट्रोल दैनिक अवशेष 139155 लीटर है। डीजल दैनिक अवशेष 170014 लीटर है। वहीं घरेलू गैस दैनिक अवशेष 7233 सिलेण्डर है। जनपद में आज 29 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 28549.700 कुन्टल चावल निशुल्क वितरण किया गया। जनपद के आन्तरिक गोदामों में स्टाॅक की विवरण दैनिक प्राप्ति 545.920, वितरण 28549.700, अवशेष 6046.690 कुन्टल चावल। वहीं जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुःल्क गैस वितरण कुल कनेक्शनों की संख्या 18252, कुल बुकिंग 131, निशुल्क वितरण 10191, अवशेष 8061।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि संनिर्माण श्रमिकों, व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिक, बीमार, गर्भवती महिलाओं व रोजमर्रा के कार्यो से जीविकोपार्जन करने वालों के लिए 11220 खाद्यान पैकेट वितरण कराये जाने हेतु तहसीलों को उपलब्ध कराये गये है।
Discussion about this post