posted on : फ़रवरी 4, 2022 5:41 अपराह्न
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर में सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा, केए दयानंद, राजीव रतन, पुलिस प्रेक्षक अविनाश कुमार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों का मतदान स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रेक्षकों को कार्मिकों के मतदान की पूरी जानकारी दी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी ने वहां उपस्थित कार्मिकों निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा वार मतदान करें तथा उसी बॉक्स में मत डाले। जिससे मतगणना के समय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होेंने कहा कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिससे संक्रमण का खतरा नहीं बना रहेगा।

