पौड़ी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने आज जिला कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार से विभिन्न विधानसभाओं में तैनात माइक्रो ऑबर्जवर की वर्चुवल माध्यम से बैठक ली। उन्होने सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 को व्यवस्थित और शांतिपूर्व ढ़ंग से सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि सभी माइक्रो ऑर्ब्जवर निर्वाचन आयोग के आंख व कान है। निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया किस तरह सम्पादित हो रही है उस पर बारीकी से नजर रखी जानी चाहिए तथा जहाँ पर भी आदर्श आचार संहिता के विपरीत कोई कार्य अथवा व्यवहार संज्ञान में आता है तो उसको तत्काल सामान्य आर्ब्जवर के संज्ञान में लाया जाए।
प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने एनआईसी सभागार से वर्चुचल माध्यम से सभी माइक्रो ऑर्ब्जवर को निर्देशित किया कि सभी अपनी जिम्मेदारियों समझते हुए निर्वाचन आयोग से प्राप्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कहा कि सभी मतदाताओं की बिना किसी दबाव से मतदान में भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने दिव्यांग, 80 वर्ष की आयु से अधिक व अन्य विशेष मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधायें की जानकारी ली । कहा कि सभी क्षेत्रों में निर्वाचन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करने वाली सामाग्री व कार्यप्रणाली रोका जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान समय पर प्रारम्भ हो और निर्वाचन की प्रक्रिया समय पर प्रारम्भ हुई अथवा नही जानकारी उपलब्ध करायें। कहा कि स्वस्थ मतदान प्रक्रिया को हर हाल में बढ़ावा दिया जाना चाहिये। उन्होने माइक्रो ऑर्ब्जवर से विभिन्न क्षेत्रों के फीडबैक व अनुभव की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एनआईसी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी इला गिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव सहित सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


