posted on : मई 30, 2022 1:26 पूर्वाह्न
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साईबर क्राईम सैल पौड़ी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निम्न पीडितों के खाते में धनराशी वापस करवायी गयी।
- दिनांक- 20 मार्च 2022 को आवेदक राजेन्द्र बिष्ट पुत्र दिवान सिंह, निवासी- ग्राम- गन्दरियाल खाल, पो0 लोकमणिपुर, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को फोन कर स्वयं को आवेदक का रिस्तेदार होने का झांसा देकर रु0 10000/- की ऑनलाईन ठगी की गयी है। साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी धनराशी रु0 10000/- की धनराशि जो Telentcrew Technologies Private Limited के गेमिंग प्लेटफार्म में जमा हुयी थी, Telentcrew Technologies Private Limited से पत्राचार कर आवेदक से ठगी गयी रु0-10000/- की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
- दिनांक- 21 जनवरी 2022 को आवेदक सचिन नेगी पुत्र ज्ञान सिंह नेगी निवासी- ग्राम कुम्भीचौड, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनके द्वारा गलती वश गूगल पे के माध्यम से रु0 20,000/- की धनराशि गूगल पे नं0- 7002090851 ट्रांसफर कर दी गयी थी। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूर्ण जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ रु0 20,000/- की धनराशि गुगल पे के माध्यम से Indusind Bank में जमा हुई थी । Indusind Bank के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 20,000/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
- दिनांक- 30 मार्च 2022 को आवेदिका साक्षी भट्ट, निवासी- सनदाल, कान्डाखाल, तहसील कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका से गूगल पे के माध्यम से रु0 9000/-की धनराशि की ठगी की गयी है। साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदिका के खाते से कटी धनराशि रु0 9000/- की धनराशि जो कि कैशफ्री के माध्यम से BatBall 11 के जमा हुयी थी, जिनसे कैशफ्री नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदिका से ठगी की रु0 3400/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है। उपरोक्त पीड़ित व्यक्तियों द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है। सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचने के लिए अपने-अपने थानाक्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजो में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है।
अपील
- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
- किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
- अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
- जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
- यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, मो0न0- 9837590623, 9410132117,8077511418, 9760128643 पर सूचना दें।
पुलिस टीम
-
निरीक्षक मौ. अकरम (प्रभारी साईबर सेल)
-
उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत
-
आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
-
आरक्षी 273 ना0पु0 अजीम अहमद
-
महिला आरक्षी 250 ना0पु0 विमला नेगी


