कोटद्वार । कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जहां शनिवार को गुरुवार के चिकित्सालय में दो नर्स कोरोना पॉजिटिव आई थी । वहीं रविवार (आज) को एक महिला डॉक्टर, एक आया, एक स्वीपर में कोरोना की पुष्टी हुई है ।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। बेस अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के अलावा दो कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे जहां अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मरीजों में दहशत बनी हुई है। अब तक बेस अस्पताल के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है। अस्पताल प्रशासन कारोना पॉजिटिव आये कर्मियों के सम्पर्क में आये कर्मचारियों व मरीजों को चिन्हित करने में जुटा है।रविवार को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के गायनी वार्ड की एक महिला डॉक्टर, एक आया और एक स्वीपर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों में दहशत बनी हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि रविवार को राजकीय बेस अस्पताल कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गये । इस टेस्ट की रिपोर्ट आधे से एक घंटे में आ जाती है उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार के 72 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया। एक महिला डॉक्टर, एक आया और एक स्वीपर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बेस अस्पताल में तीनों को आइसोलेट कर दिया है। इनके सम्पर्क में आये कर्मचारियों व मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित होने के बाद सभी के कोरोना टेस्ट कराये जायेगें।
Discussion about this post