पौड़ी : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने जिला उद्यान विभाग का खण्डूसैंण बगीचे का निरीक्षण करते हुए मल्टा का पौधारोपण किया। उन्होंने बगीचे में काम रही महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें पंजीकृत करने एवं अन्य एक्टविटि से जोड़ने को कहा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बगीचे में जो फल पौधे उत्पादित किये जा रहे हैं, उन्हें और बढ़ाया जाये तथा स्थानीय किसानों को भी फल आदि के पौधे उपलब्ध कराये जायें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीपीआरओ एम.एम.खान, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।
Discussion about this post